क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक में 113 आवेदन स्वीकृत, आयुक्त ने टैक्स व चालान भुगतान का दिया निर्देश

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक में 113 आवेदन स्वीकृत, आयुक्त ने टैक्स व चालान भुगतान का दिया निर्देश
— न्यूज़ मिथिला संवाददाता, दरभंगा::
दरभंगा, 30 जून 2025 — दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त-सह-अध्यक्ष, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार श्री कौशल किशोर की अध्यक्षता में सोमवार को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की महत्वपूर्ण बैठक दरभंगा स्थित प्रमंडलीय सभागार में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार श्री राजेश कुमार ने आयुक्त महोदय को कुल 121 मामलों की जानकारी दी, जिनमें से 113 आवेदन आपत्ति रहित थे, 03 मामलों में आपत्ति दर्ज की गई थी, 04 आवेदनों को वापस लेने का अनुरोध किया गया था तथा 01 मामला नवीकरण से संबंधित था।
बैठक में आयुक्त महोदय ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वाहन स्वामी अपने प्रस्तावित समय सारणी को विहित प्रपत्र में प्रस्तुत करें ताकि उसे नियमानुसार आगामी बैठक में शामिल किया जा सके। साथ ही, उन्होंने सभी संबंधित वाहन मालिकों को निर्देशित किया कि वे अपने लंबित टैक्स एवं चालान की बकाया राशि यथाशीघ्र जमा करें।
स्टेज-कैरेज बसों के परमिट हेतु प्राप्त आपत्ति रहित 113 आवेदनों को आयुक्त महोदय द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त चार आवेदनों को वापस लेने तथा एक आवेदन को नवीकरण की अनुमति दी गई।
इस बैठक में सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार श्री राजेश कुमार, अपर समाहर्ता (राजस्व) श्री मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह बैठक परिवहन व्यवस्था को अधिक सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में एक अहम कदम के रूप में देखी जा रही है।



