बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 : दरभंगा जिले में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण पर हुई समीक्षा बैठक

दरभंगा, न्यूज़ मिथिला डेस्क – आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत दरभंगा जिले में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के उपरान्त तैयार प्रारूप सूची पर विचार-विमर्श हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन समाहरणालय परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कौशल कुमार ने की।
बैठक में बेनीपुर के विधायक श्री विनय कुमार चौधरी सहित विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कौशल कुमार ने बैठक की शुरुआत में उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1,200 निर्वाचक मानक के आधार पर जिले में मतदान केन्द्रों का पुनर्संयोजन किया गया है।
विधानसभा क्षेत्रवार युक्तिकरण का विवरण :
- 78-कुशेश्वरस्थान (अ.जा.):
🔹 268 से बढ़कर 300 मतदान केन्द्र प्रस्तावित
🔹 38 केन्द्रों का समायोजन, 32 केन्द्रों को नए भवन में स्थानांतरित - 79-गौड़ाबौराम:
🔹 261 से बढ़कर 300 मतदान केन्द्र प्रस्तावित
🔹 25 केन्द्रों का समायोजन, 38 नये भवन, 1 शिफ्टिंग - 80-बेनीपुर:
🔹 300 से बढ़कर 356 मतदान केन्द्र प्रस्तावित
🔹 23 समायोजित, 54 नये भवन, 2 शिफ्टिंग - 81-अलीनगर:
🔹 286 से बढ़कर 328 मतदान केन्द्र प्रस्तावित
🔹 29 समायोजित, 42 नये भवन - 82-दरभंगा ग्रामीण:
🔹 313 से बढ़कर 347 मतदान केन्द्र प्रस्तावित
🔹 27 समायोजित, 30 नये भवन, 4 शिफ्टिंग - 83-दरभंगा शहरी:
🔹 316 से बढ़कर 357 मतदान केन्द्र प्रस्तावित
🔹 43 समायोजित, 38 नये भवन, 3 शिफ्टिंग - 84-हायाघाट:
🔹 254 से बढ़कर 287 मतदान केन्द्र प्रस्तावित
🔹 18 समायोजित, 32 नये भवन, 1 शिफ्टिंग - 85-बहादुरपुर:
🔹 312 से बढ़कर 368 मतदान केन्द्र प्रस्तावित
🔹 31 समायोजित, 50 नये भवन, 6 शिफ्टिंग - 86-केवटी:
🔹 305 से बढ़कर 352 मतदान केन्द्र प्रस्तावित
🔹 25 समायोजित, 46 नये भवन, 1 केन्द्र 150 मीटर दूर शिफ्ट - 87-जाले:
🔹 329 से बढ़कर 368 मतदान केन्द्र प्रस्तावित
🔹 26 समायोजित, 39 नये भवन
जिले में कुल आंकड़े:
🔸 पूर्व में कुल मतदान केन्द्र – 2,944
🔸 1,200 से अधिक मतदाता वाले केन्द्र – 705
🔸 समायोजित मतदान केन्द्र – 286
🔸 नये भवन में स्थानांतरित केन्द्र – 401
🔸 शिफ्ट किए गए केन्द्र (100–150 मीटर दूरी पर) – 18
🔸 युक्तिकरण के उपरान्त कुल मतदान केन्द्र – 3,363
जिलाधिकारी श्री कुमार ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि यदि किसी को प्रारूप सूची पर कोई आपत्ति हो, तो वे 2 जुलाई 2025 तक अपना लिखित आवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर बेनीपुर विधायक श्री विनय कुमार चौधरी, उप निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेश कुमार, एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों – श्री राजू तिवारी, श्रवण कुमार मिश्र, मुकूद चौधरी, राहुल कुमार कर्ण, बसंत कुमार झा, गोपाल ठाकुर, सत्य नारायण पासवान, उदय शंकर यादव, गगन कुमार झा, सुनील कुमार मंडल, ईश्वर मंडल, कन्हैया प्रसाद, देवेंद्र कुमार झा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।



