दरभंगाबिहारराज्य

डी.एल.सी.सी. की बैठक संपन्न: योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन का निर्देश

 

दरभंगा, 30 जून – समाहरणालय परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री/समीक्षा समिति (DLCC) की बैठक जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बैंकों को दिए गए वार्षिक लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पिछली बार की तुलना में इस वर्ष 20% अधिक लक्ष्य प्राप्त किया जाए, ताकि अंतिम तिमाही तक शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित हो सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनधन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना आदि के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को कवर करने की दिशा में अभियान तेज किया जाए।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद व लोकसभा में भाजपा के सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने भाग लिया। सांसद ने जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों की उदासीनता पर नाराज़गी जाहिर की और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने जिले में किसान क्रेडिट कार्ड की अद्यतन स्थिति, स्टार्टअप योजना के लाभार्थियों की सूची, मुद्रा लोन, पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना, जिला गव्य विकास योजना, जनधन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही किरतपुर, गौड़ा बौराम, कुशेश्वरस्थान सहित सुदूर क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सर्वेक्षण कराने का सुझाव दिया।

डॉ. ठाकुर ने सुरक्षा जीवन बीमा योजना और जीवन ज्योति योजना को गति देने की आवश्यकता पर बल देते हुए 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को इन योजनाओं से जोड़ने के लिए ग्राम स्तर पर अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने 23,000 से अधिक नीलामपत्र वादों के मानवीय आधार पर समाधान का भी निर्देश दिया।

ग्रामीण सुरक्षा प्रशिक्षण अभियान के अंतर्गत निर्धारित 1,050 के लक्ष्य में 1,007 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए सांसद ने संबंधित अधिकारियों की सराहना की।

अंत में उन्होंने सभी प्रशासनिक व बैंकिंग अधिकारियों से कर्तव्यनिष्ठा व पारदर्शिता के साथ जनसेवा में जुटने का आह्वान किया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री स्वप्निल, अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) विकास कुमार, विभिन्न बैंक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!