
आपदा पीड़ितों को राहत राशि प्रदान करते विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी “अजय”
बेनीपुर विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेनीपुर प्रखंड के देवराम अमेठी एवं तरौनी पंचायत के अंतर्गत विभिन्न आपदा पीड़ितों के बीच राहत राशि का चेक वितरित किया। इस दौरान अंचल अधिकारी अश्विनी कुमार सहित भाजपा एवं जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक श्री चौधरी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्पष्ट मानना है कि बिहार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार बनता है और सरकार इसके राहत के लिए अपना खजाना खोल रखा हैऔर स समय उन्हें आपदा राहत की राशि घर पहुंच कर उपलब्ध कराई जाती है।
विधायक श्री चौधरी ने कहा कि याद कीजिए पूर्व की स्थिति जब आपदा राहत प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते लोग थक जाते थे और ना उम्मीद होकर घर बैठ जाते थे, लेकिन आज महीना सप्ताह कौन कहे 24 घंटे के अंदर राहत राशि घर पहुंच कर हस्तगत करा दिया जाता है। इस दौरान उन्होंने देवाराम अमैठी पंचायत के रामनगर गांव की पानी में डूबकर हुई मौत कविता कुमारी के परीजन बिवम्बा देवी को 4 लाख का चेक सौपा एवं तरौनी पंचायत के अग्नि पिड़ित कविता देवी,सीता देवी,एवं रेणु देवी को 12-12000 का चेक हस्तगत कराया।
इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से अपील करते हुए कहा कि यह राशि सरकार सीधे आपके लिए दिया है।जिससे आप अन्न,वस्त्र और कपड़े खरीद कर अपने जीवन को पटरी पर ला सके। इसमें किसी बिचौलिए की कोई भूमिका नहीं है। इसलिए किसी को रिश्वत के रूप में एक रुपए की राशि नहीं दे और कोई मांग करे तो तत्काल अंचल अधिकारी या मुझे दूरभाष पर सूचना दें,उनके विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी।इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, मुखिया प्रतिनिधि फिरोज अहमद आदि उपस्थित थे।


