अमृतसर-दरभंगा-सहरसा व दरभंगा-लखनऊ अमृत भारत ट्रेन शुरू करने को लेकर डॉ. गोपाल जी ठाकुर की पहल

अमृतसर-दरभंगा-सहरसा व दरभंगा-लखनऊ अमृत भारत ट्रेन शुरू करने को लेकर डॉ. गोपाल जी ठाकुर की पहल
रेल मंत्री से की मुलाकात, मिथिला की रेल परियोजनाओं को लेकर हुई विस्तृत चर्चा
दरभंगा, न्यूज़ मिथिला डेस्क : दरभंगा के सांसद एवं रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित रेल भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मिथिला क्षेत्र की विभिन्न रेल परियोजनाओं को लेकर एक अहम बैठक की। इस दौरान सांसद डॉ. ठाकुर ने अमृतसर-दरभंगा-सहरसा तथा दरभंगा-लखनऊ अमृत भारत ट्रेन की आवश्यकता पर बल देते हुए इन ट्रेनों के शीघ्र संचालन की मांग की।
सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि इन ट्रेनों के शुरू होने से आमजनों को बेहतर यात्री सुविधा उपलब्ध होगी और मिथिला की कनेक्टिविटी देश के अन्य प्रमुख शहरों से सुदृढ़ होगी। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि मिथिला क्षेत्र की वर्षों से लंबित रेल परियोजनाओं को जल्द पूरा किया जाए।
बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दे :
- अमृत भारत ट्रेन की नई सेवाएं (अमृतसर-दरभंगा-सहरसा व दरभंगा-लखनऊ)
- दरभंगा क्षेत्र की नई रेल परियोजनाएं जैसे सकरी-हसनपुर रेललाइन, लहेरियासराय-सहरसा, लहेरियासराय-मुजफ्फरपुर लाइन
- दरभंगा शहर में निर्माणाधीन आरोबी (आरओबी) कार्यों को समय पर पूरा करने की आवश्यकता
- रेलवे की जल प्लावित भूमि पर मखान की खेती को बढ़ावा देने की पहल
- मिथिला सर्किट के तहत धार्मिक स्थलों को राष्ट्रीय स्तर के स्थलों से जोड़ने का प्रस्ताव
बैठक में रेल राज्यमंत्री आर.एस. बिट्टू एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। सांसद ने विशेष रूप से जल प्लावित रेलवे जमीन पर मखान की खेती को बढ़ावा देने की बात कही और इसे स्थानीय किसानों के लिए रोज़गार का एक सशक्त साधन बताया।

उन्होंने कहा कि मिथिला की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक गरिमा को देशव्यापी पहचान दिलाने के लिए रेलवे की भूमिका महत्वपूर्ण है। मिथिला सर्किट की अवधारणा से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।

सांसद डॉ. ठाकुर ने रेल मंत्री से अपेक्षा जताई कि मिथिला की मांगों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शीघ्र निर्णय लिया जाए।




