मुहर्रम को लेकर जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न, डीएम ने सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की

दरभंगा, 28 जून – आगामी मुहर्रम पर्व के मद्देनजर जिला शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्द्रपूर्ण और आपसी भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु तैयारियों की समीक्षा और आवश्यक दिशा-निर्देश देना था।
बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा लटके हुए विद्युत तारों की मरम्मत, खुले नालों को ढकने, सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने, बंद स्ट्रीट लाइट और हाई मस्ट लाइट को चालू करने, संवेदनशील स्थलों पर CCTV कैमरे लगाने, मेडिकल किट की व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती, ट्रिपल लोडिंग पर रोक और रात्रि गश्ती दल की सक्रियता जैसे कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए।
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने इन सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुहर्रम ग़म का पर्व है, इसे संयम, शांति और आपसी समझदारी के साथ मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। जुलूस निर्धारित रूट से ही निकाले जाएंगे और प्रशासनिक सतर्कता पूरी तरह से बनी रहेगी। उन्होंने बिजली विभाग को लटके तारों को शीघ्र दुरुस्त करने तथा सिविल सर्जन को मेडिकल किट, डॉक्टर और ANM की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
डीएम ने यह भी कहा कि बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा और डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सोशल मीडिया की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। मंदिर और मूर्तियों के आसपास विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त करेंगे और माइकिंग के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी जुलूस की वीडियोग्राफी और जनरेटर की व्यवस्था अनिवार्य होगी। सीसीटीवी कैमरे संवेदनशील स्थलों पर अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त, एसएसपी ने निर्देश दिया कि नशा सेवन, भंडारण और अवैध व्यापार पर विशेष निगरानी रखते हुए छापेमारी की जाए। सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाकों में सतर्कता बरतने और अशांति फैलाने वाले तत्वों पर तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
बैठक में महापौर श्रीमती अंजुम आरा ने नगर निगम द्वारा सभी खराब लाइटों को शीघ्र दुरुस्त करने, जनरेटर और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने भी सभी चिन्हित स्थलों पर CCTV कैमरे लगाने और आवश्यक जन सुविधाएं बहाल करने की जानकारी दी।
बैठक में मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष आतिफ नजर, सचिव रुस्तम कुरैशी सहित जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीता देवी, उपमहापौर नाजिया हसन, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, नगर पुलिस अशोक कुमार चौधरी समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने अंत में सभी से अपील की कि त्योहार के दौरान आपसी सौहार्द्र बना रहे, ऐसा वातावरण सुनिश्चित करने में हर नागरिक अपनी भूमिका निभाए।




