दरभंगाबिहारराजनीतिराज्य

ग्यारह साल के मोदी जी के शासन में मिथिला क्षेत्र में रेलवे का हुआ कायाकल्प – डा गोपाल जी ठाकुर

ग्यारह साल के मोदी जी के शासन में मिथिला क्षेत्र में रेलवे का हुआ कायाकल्प – डा गोपाल जी ठाकुर

रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में सांसद ने दरभंगा तथा मिथिला क्षेत्र के रेलवे के मुद्दों पर विस्तार से की चर्चा

दोनार सहित अन्य सभी आरोबी निर्माण को समय पर पूरा करना रेलवे की प्राथमिकता – डा गोपाल जी ठाकुर

न्यूज़ मिथिला डेस्क/ निशांत झा
ग्यारह साल के शासन काल में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र में रेलवे ने विकास का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
देश स्तर पर रेलवे कनेक्टिविटी का जाल बिछाया जा रहा है। खासकर मिथिला क्षेत्र के लिए जिस तरह से रेलवे का विकास और विस्तार किया जा रहा वह आने वाले समय में दरभंगा रेलवे कनेक्टिविटी का केंद्रबिंदु बन जाएगा
आज बुधवार को दिल्ली स्थित रेल भवन में रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन सीएम रमेश की अध्यक्षता में आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में भाग लेने के बाद दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक तथा रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डा गोपाल जी ठाकुर ने अपरोक्ष विचार व्यक्त किए।
संसद डा ठाकुर ने रेलवे के स्टैंड कमिटी की बैठक में उठाए गए मुद्दों को रेखांकित करते हुए कहा कि दरभंगा रेल स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप विस्तार और विकास के लिए आधारभूत संरचना के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए रेलवे के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है इसके साथ ही दरभंगा और मिथिला क्षेत्र के निर्माणाधीन रेल परियोजनाओं में तेजी लाकर सभी योजनाओं को विभाग के द्वारा तय सीमा के अंदर पूरा किया जा सके इसके लिए ठोस पहल शुरू करने पर जोर दिया गया।
सांसद डा ठाकुर ने स्टैंड कमिटी की बैठक में रेलवे के निर्माणाधीन तथा नई परियोजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा 2014 के बाद मोदी जी के पीएम बनने के बाद बिहार में निर्माणधीन 57 परियोजनाओं नई रेल लाइन तथा रेलवे के ढांचागत विकास के लिए छियासी हजार पांच सौ अड़तालिस करोड़ रुपए का निवेश किया गया जिसमें दो तिहाई भाग केवल मिथिला क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए आवंटित है।
सांसद डा ठाकुर ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर नए रोजगारपरक रेलवे निर्माण सी संबंधित औद्योगिक निवेश तथा रेलवे की जलाशयों में मखाना खेती की संभावनाओं पर पहल शुरू करने का आग्रह करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयोग से रेलवे की आय में भी बढ़ोतरी होगी तथा नए रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
सांसद डा ठाकुर ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में शिशो बाईपास स्टेशन पर वाशिंग पिट के निर्माण के साथ दस प्लेटफार्म के साथ न्यू दरभंगा स्टेशन लिए ठोस पहल करने सकरी मझौरा से विदेश्वरस्थान्न लोहणा रोड में आरोबी निर्माण, मनिगाछी से एनएच 27 सड़क के बिच पुरानी मनिगाछी में आरोबी निर्माण गुमटी संख्या 39 बिजुली गुमटी संख्या 32 एवं बलहा गुमटी संख्या 56 में लंबित आरोबी निर्माण कार्य की पहल करने लहेरियासराय से सहरसा तथा लहेरियासराय से मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू किए जाने लहेरियासराय स्टेशन पर दो अतिरिक्त प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य करने तथा वहां से जयनगर सहरसा लौकहा के लिए ट्रेन खोलने दरभंगे से रांची के लिए बंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू करने दरभंगा से मुंबई के लिए दैनिक सुपरफास्ट ट्रेन चालू करने दरभंगा स्टेशन से मुंबई पुणे तथा अमृतसर जैसी लंबी दूरी के लिए अमृत भारत ट्रेन शुरू करने जैसे मुद्दों को अनिवार्य बताते हुए कहा कि इस तरह की पहल को अमल में लाकर रेलवे के क्षेत्र में विकास का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा।
सांसद डा ठाकुर ने रेलवे के क्षेत्र में मिथिला क्षेत्र के लिए पीएम मोदी के साथ साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की योगदानों तथा पहल की जमकर सराहना करते हुए कहा कि मिथिला क्षेत्र का रेलवे कनिक्टविटी आज देश स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!