टॉप न्यूज़दरभंगाबिहारराज्यलोकल न्यूज़

बिहार स्टेट पावर कम्पनी लिमिटेड परीक्षा को लेकर संयुक्त आदेश जारी

 


न्यूज़ मिथिला
संवाददाता, दरभंगा | दिनांक : 30 जून, 2025

बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कम्पनी लिमिटेड की नियोजन सूचना संख्या-04/2024 के अंतर्गत कनीय लेखा लिपिक पद पर नियुक्ति के लिए 01 एवं 02 जुलाई 2025 को तीन पाली तथा 03 जुलाई 2025 को दो पाली में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन किया जा रहा है।

परीक्षा आदर्श परीक्षा केंद्र, दरभंगा, (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, क्षेत्रीय कार्यालय, नाका नंबर 6, जिला स्कूल परिसर) में संपन्न होगी। इसकी जानकारी जिला दंडाधिकारी श्री कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा संयुक्त आदेश के माध्यम से दी गई।

परीक्षा की तीन पालियाँ — सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक, दोपहर 12:30 से 02:00 बजे तक और शाम 04:00 से 05:30 बजे तक निर्धारित की गई हैं, जबकि 03 जुलाई को केवल दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी।

परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। ये सभी कर्मी परीक्षा के दिन सुबह 07:00 बजे से केंद्र पर उपस्थित रहेंगे।

प्रत्येक केंद्र पर कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। गड़बड़ी की सूचना तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, दरभंगा को देनी होगी।

अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 90 मिनट पूर्व केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। गेट परीक्षा से 30 मिनट पूर्व बंद कर दिया जाएगा, जिसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा।

प्रवेश पत्र एवं एक फोटोयुक्त पहचान पत्र (मूल एवं छायाप्रति) साथ लाना अनिवार्य होगा। बिना वैध दस्तावेज़ के प्रवेश नहीं मिलेगा।

परीक्षार्थियों को जूते/ऊँची सैंडल पहन कर आने की मनाही है — केवल चप्पल या सामान्य सैंडल की अनुमति है।

केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कागज़, पुस्तक आदि लाना सख्त वर्जित रहेगा। यदि ऐसा पाया गया तो अभ्यर्थिता रद्द कर कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा केंद्र पर केवल पारदर्शी नीले या काले पेन की अनुमति है। सभी केंद्र CCTV निगरानी में रहेंगे एवं IRIS स्कैनर आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति ली जाएगी।

रफ वर्क हेतु सादा कागज़ केंद्र पर ही दिया जाएगा, जो परीक्षा के बाद ले लिया जाएगा। बिना अनुमति कक्ष छोड़ने पर दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगा।

परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 वरीय प्रभार में रहेंगे, जबकि पुलिस उपाधीक्षक, रक्षित, एवं थानाध्यक्ष, लहेरियासराय सतत निगरानी में रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!