
माधव आनन्द बने बिहार राज्य नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष , एनडीए के अन्य नेताओं को भी मिली अहम जिम्मेदारी
पटना। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री माधव आनन्द को बिहार राज्य नागरिक परिषद में उपाध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके साथ-साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के अन्य प्रमुख नेताओं को भी परिषद में विभिन्न पदों पर मनोनीत किया गया है।

इस मनोनयन के उपरांत श्री माधव आनन्द को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़े तमाम लोगों ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
माधव आनन्द मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले से हैं और बासोपट्टी थाना क्षेत्र के पंचरत्ना गाँव के निवासी श्री जगदानंद शर्मा के पुत्र हैं। संगठनात्मक कार्यों में उनके अनुभव और सक्रिय भूमिका को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने पार्टी के नेता माधव आनंद को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए बधाई एवँ शुभकामनाएं देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा एनडीए के केन्द्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया गया है।



