हर पंचायत में बनेगा विवाह मण्डप, आधी आबादी के सम्मान में उठाया गया ऐतिहासिक कदम : डॉ. गोपाल जी ठाकुर

हर पंचायत में बनेगा विवाह मण्डप, आधी आबादी के सम्मान में उठाया गया ऐतिहासिक कदम : डॉ. गोपाल जी ठाकुर
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में रचनात्मक पहल
दरभंगा, 26 जून (संवाददाता) –
महिलाओं को हर दृष्टि से सशक्त, सम्मानित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बिहार की सभी 8,053 ग्राम पंचायतों में 50-50 लाख रुपये की लागत से विवाह मण्डप निर्माण की योजना को लेकर दरभंगा सांसद एवं लोकसभा में भाजपा के सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने राज्य सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है।
डॉ. ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से ग्रामीण समाज की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण मिलेगा तथा बेटियों की शादी में होने वाले अनावश्यक खर्चों पर भी नियंत्रण रहेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय खासकर कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा।
सांसद डॉ. ठाकुर ने राज्य सरकार द्वारा इस योजना हेतु 4,026 करोड़ रुपये की स्वीकृति को “आधी आबादी के सम्मान में क्रांतिकारी कदम” बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह विवाह मण्डप न केवल सामाजिक समरसता को बढ़ावा देगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक गतिविधियों के लिए भी एक प्रभावशाली केंद्र बनकर उभरेगा।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की प्राथमिकता महिलाओं का हर स्तर पर सम्मान सुनिश्चित करना है और यह योजना उसी प्रतिबद्धता का एक ठोस उदाहरण है। यह पहल नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।




