टॉप न्यूज़दरभंगाबिहारराज्यलोकल न्यूज़

खाद्यान्न उठाव एवं वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम कौशल कुमार

डोर स्टेप डिलीवरी के लिए पर्याप्त वाहन सुनिश्चित करने का निर्देश, राशन कार्ड मामलों के त्वरित निष्पादन पर जोर

दरभंगा (न्यूज़ मिथिला)।
जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खाद्यान्न आपूर्ति व्यवस्था से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई।

बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि खाद्यान्न का उठाव और वितरण निर्धारित समयसीमा के भीतर हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आम जनता को सही मात्रा, गुणवत्ता और निर्धारित दर पर अनाज उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

ई-केवाईसी एवं राशन कार्ड निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश

जिलाधिकारी ने ई-पॉस पोर्टल, राशन कार्ड से संबंधित नाम विलोपन, आधार सीडिंग, ई-केवाईसी जैसे मुद्दों पर बारीकी से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि ई-केवाईसी से वंचित लाभुकों का कार्य जन वितरण प्रणाली (PDS) डीलरों के माध्यम से शीघ्र कराया जाए, साथ ही सभी दुकानों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।

गोदामों की औचक जांच के आदेश

बैठक में जिलाधिकारी ने तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों—सदर, बिरौल और बेनीपुर को अपने-अपने क्षेत्र के गोदामों की औचक जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। साथ ही राशन कार्ड आवेदन के निष्पादन, विशेषकर अंबेडकर समग्र अभियान के तहत आए आवेदनों के त्वरित निष्पादन पर बल दिया।

डोर स्टेप डिलीवरी के लिए वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश

बैठक में यह जानकारी दी गई कि वाहनों की कमी के कारण खाद्यान्न उठाव में कठिनाई आ रही है। इस पर डीएम ने डोर स्टेप डिलीवरी अभिकर्ता को नियमित रूप से पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि उठाव कार्य समय पर हो सके।

उज्ज्वला योजना और किरासन वितरण की भी समीक्षा

बैठक में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभुकों को गैस कनेक्शन वितरण, किरासन तेल की उपलब्धता एवं वितरण समेत नई जन वितरण प्रणाली दुकानों के अनुज्ञापन और रिक्तियों से संबंधित विषयों की भी समीक्षा की गई।

इस अवसर पर जिला आपूर्ति उपदाधिकारी राकेश रंजन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, बिरौल और बेनीपुर अनुमंडल पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक कुमार कुंदन, प्रोजेक्ट इंजीनियर, डीलर संघ के अध्यक्ष सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

डीएम ने दोहराया कि खाद्य आपूर्ति प्रणाली की पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!