दरभंगा : जनता दरबार में 55 से अधिक परिवादी पहुँचे, कई समस्याओं का हुआ त्वरित निष्पादन

दरभंगा, न्यूज मिथिला : जिला समाहरणालय स्थित जनता दरबार में शुक्रवार को 55 से अधिक परिवादी अपनी शिकायतें लेकर पहुँचे। जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार के निर्देश पर अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार ने जनता की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर तत्परता का परिचय दिया।

दरभंगा समाहरणालय में जनता दरबार के दौरान आवेदकों की समस्याएं सुनते पदाधिकारी
जनता दरबार में राजस्व, हर घर नल-जल योजना, बिजली, शिक्षा, बैंक ऋण, समाज कल्याण और आवास योजना से जुड़े आवेदन प्रमुख रूप से सामने आए। पदाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि जनता की शिकायतों के समाधान को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस मौके पर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री पवन कुमार, नोडल आईटी सेल की पूजा चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


