विधिक साक्षरता क्लब के बच्चों के बीच ‘पर्यावरण संरक्षण’ विषय पर ऑन स्पॉट चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन

दरभंगा, 28 जून – जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा द्वारा आज जिले के विभिन्न विद्यालयों में गठित विधिक साक्षरता क्लब के बच्चों के बीच ‘पर्यावरण संरक्षण’ विषय पर ऑन स्पॉट चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के निर्देशानुसार विद्यालय स्तर पर विधिक साक्षरता क्लब का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों को प्रारंभिक स्तर से ही विधिक जानकारी एवं नागरिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना है।
आरती कुमारी ने जानकारी दी कि इन क्लबों में नौवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को सदस्य बनाया गया है। समय-समय पर इन बच्चों को सामाजिक, कानूनी एवं पर्यावरणीय विषयों पर शिक्षित करने के लिए विविध गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं।
प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी जिला स्कूल में पैनल अधिवक्ता श्री संजीव कुमार एवं पीएलवी अवंतिका कुमारी को सौंपी गई थी, जबकि मुकुन्दी चौधरी उच्च विद्यालय में इसका नेतृत्व पैनल अधिवक्ता आशुतोष कुमार झा एवं पीएलवी सत्येंद्र लाल कर्ण ने किया।
प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी समझ, विचार और रचनात्मकता को रंगों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। इस पहल से न केवल विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ी, बल्कि उनके भीतर रचनात्मक सोच को भी प्रोत्साहन मिला।



