दरभंगाबिहारराज्य

विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी शुरू, डीएम-एसएसपी ने की संयुक्त बैठक

दरभंगा, न्यूज़ मिथिला डेस्क — आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ व सीओ से मतदान केंद्रों की स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर शीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, यह सुनिश्चित किया जाए।

डीएम ने अर्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए उपयुक्त स्थलों की पहचान तथा चुनावी चेकपोस्ट की स्थापना के लिए सभी थाना क्षेत्रों में स्थान चिन्हित करने का निर्देश भी दिया। साथ ही, शस्त्र लाइसेंसों और उनके कारतूसों के सत्यापन का आदेश दिया गया।

इस अवसर पर सहायक निर्वाचक पदाधिकारियों को चुनावी सभाओं के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित करने तथा रूट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि 325 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं, जिन्हें अपने क्षेत्र के सभी बूथों की विस्तृत जानकारी होनी चाहिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि शस्त्र सत्यापन के दौरान कारतूसों की भी गिनती और जांच की जाए। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने हेतु जिले में सघन वाहन जांच, नियमित गश्त और आसूचना संकलन पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

बैठक के दौरान डीएम ने चेतावनी दी कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पूर्व में वोट बहिष्कार हुआ है, वहां की पहचान कर विशेष सतर्कता बरती जाए।

बैठक में उप विकास आयुक्त स्वप्निल, अपर समाहर्ता (राजस्व) मनोज कुमार, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख्तर, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) कुमार प्रशांत, अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था) राकेश रंजन, अपर समाहर्ता (लोक शिकायत) अनिल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सीओ, बीडीओ और थानाध्यक्ष मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!