
दरभंगा, 28 जून (न्यूज़ मिथिला):
दरभंगा हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की दिशा में प्रशासनिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने हवाई अड्डा विस्तार हेतु अधिगृहीत जमीन का भौतिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिग्रहित भूमि से गुजरने वाली ग्रामीण सड़क की ओर इशारा करते हुए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को समन्वय कर वैकल्पिक सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
डीएम ने हवाई अड्डे के लॉजिस्टिक सपोर्ट को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त 50 एकड़ भूमि के प्रस्तावित क्षेत्र का भी स्थल निरीक्षण किया।
इस मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री बालेश्वर प्रसाद, ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
प्रशासन के इस सक्रिय प्रयास से उम्मीद जताई जा रही है कि दरभंगा हवाई अड्डा जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए तैयार होगा, जिससे मिथिलांचल के विकास को नई उड़ान मिलेगी।




