
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव ने मंडल कारा, बाल गृह और पर्यवेक्षण गृह का किया निरीक्षण
दरभंगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने आज मंडल कारा, बाल गृह और पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष श्री विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर किया गया।
निरीक्षण के दौरान सचिव ने खानपान, स्वास्थ्य सुविधाएं, दवाइयों की उपलब्धता, शिक्षा व्यवस्था और सुरक्षा के साथ-साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। उन्होंने मंडल कारा और पर्यवेक्षण गृह में रखे गए सभी पंजियों की भी समीक्षा की।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे माननीय उच्च न्यायालय पटना और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशों के अनुसार सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण रूप से सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर लीगल एड डिफेंस की असिस्टेंट अंकुर प्रिया, काराधीक्षक स्नेहलता, उपाधीक्षक नारायण हिमांशु, सहायक अधीक्षक सुमित कुमार और फरहत परवीन भी मौजूद थे।


