डीएम ने आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की
जुलाई माह में जिले का लक्ष्य पूरा करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश

डीएम ने आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की
जुलाई माह में जिले का लक्ष्य पूरा करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश
दरभंगा, 24 जून 2025: जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी तथा प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों के साथ आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने तथा उनके आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आईडी कार्ड सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने आशा कर्मियों को घर-घर जाकर सर्वे करने और राशन कार्ड संख्या के आधार पर यह सुनिश्चित करने को कहा कि जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनका पंजीकरण अविलंब किया जाए।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सर्वे का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और 90 प्रतिशत से अधिक आशा कर्मियों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा चुका है। जुलाई माह से कार्ड निर्माण में तेजी लाने की उम्मीद है। प्रत्येक 20 आशा कर्मियों के लिए एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है जो कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करेंगे।
जिलाधिकारी ने प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए कहा कि 1 जुलाई 2025 तक सभी आशा कर्मियों की आईडी सक्रिय होनी चाहिए। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को मिशन मोड में कार्य करने का कड़ा आदेश दिया।
इसके अतिरिक्त, 30 जून को सिविल सर्जन को सभी पदाधिकारियों एवं आशा कर्मियों को ब्रीफिंग देने का निर्देश भी दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशिक्षण प्राप्त आशा कर्मी ही कार्ड निर्माण की जिम्मेदारी सुनिश्चित करेंगे। कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आईटी प्रबंधक को प्रतिदिन प्रखंडवार रिपोर्ट उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है, जबकि जिला स्तर पर सिविल सर्जन द्वारा अनुश्रवण की निगरानी की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को जुलाई माह में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड निर्माण सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्रा, उपनिदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, आईटी प्रबंधक आयुष्मान प्रभाकर रंजन एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



