देशबिहारराज्य

‘झिझिया’ की मिठास से झूम उठा मंच, चाँदनी झा को मिली जजों की खूब सराहना

FOLK भारत सिंगिंग शो में चमकीं चाँदनी झा, ‘मैथिली झिझिया’ की प्रस्तुति ने बटोरी सराहना

न्यूज मिथिला / निशांत झा :

दरभंगा ज़िले के तारडीह प्रखंड के दादपट्टी गाँव की प्रतिभाशाली गायिका चाँदनी झा इन दिनों भारत समाचार टेलीविजन चैनल पर प्रसारित हो रहे लोकप्रिय लोकगायन प्रतियोगिता FOLK भारत सिंगिंग शो में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। 29 जून को प्रसारित एपिसोड में उन्होंने पारंपरिक मैथिली झिझिया गीत की प्रभावशाली प्रस्तुति देकर दर्शकों और निर्णायकों का मन मोह लिया।

इससे पूर्व के एक एपिसोड में उन्होंने ‘डहकन’ की प्रस्तुति से भी जबरदस्त सराहना बटोरी थी। लोकसंगीत के इस मंच पर चाँदनी ने मैथिली की मिठास और देसीपन को जीवंत कर दिया।

कार्यक्रम में जज की भूमिका निभा रहे लोकप्रिय गायक आलोक कुमार और गायिका स्वाति मिश्रा ने चाँदनी की प्रस्तुति की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
स्वाति मिश्रा ने कहा:

चाँदनी, बहुत अलग आवाज़ है आपकी। बहुत अच्छा लगा, बहुत अच्छा गाया।
उन्होंने यह भी सलाह दी कि अपनी इस अनोखी और बिल्कुल देसी आवाज़ को बरक़रार रखें।

कार्यक्रम में मंच संचालन फिल्म अभिनेत्री और लोकगायिका अक्षरा सिंह ने किया, जिन्होंने भी चाँदनी के आत्मविश्वास और लोकसंस्कृति के प्रति समर्पण की सराहना की।

चाँदनी झा के पिता श्री गोपाल झा हैं। गाँव से निकलकर इस राष्ट्रीय मंच तक का उनका सफर मिथिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक संगीत के प्रति उनका गहरा लगाव दर्शाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!