बिहारराज्य

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के तहत 75 प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य

दरभंगा, संवाददाता। श्री सलीम अख्तर अपर समाहर्ता आपदा की अध्यक्षता में गुरुवार को स्वीप कोड कमेटी की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 25 के तहत 75 प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य जिला दरभंगा का है। इसके लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी और आम मतदाताओं को संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता महा अभियान के माध्यम से प्रत्येक गांव टोल , हॉट बाजार,शैक्षणिक भवन पंचायत प्रखंडों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इससे मतदाताओं को वोट के महत्व को बताया जाएगा। एक-एक वोट का काफी महत्व होता है ।एक वोट से भी हार या जीत हो सकती है ।इसलिए जिले के सभी मतदाताओं से आग्रह है कि विधानसभा में मतदान दिवस के अवसर पर अपने घरों से निकालकर अपना अनमोल वोट अपने इच्छित जनप्रतिनिधियों को दें।
भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता फोटो पहचान पत्र को तेज और समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक के नई मानक संचालन प्रक्रिया लागू की है। जिसके तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने का संशोधन के 15 दिनों के अंदर एपिक पहचान पत्र मतदाताओं को मिल जाएगा। इसके अलावे मतदाताओं को हर चरण की स्थिति की सूचना एसएमएस के जरिए प्रदान की जाएगी।
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत प्राप्त संख्या में फ्लेक्सी उपलब्ध कराई जाएंगी। लो वी टी आर वाले मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ।
उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि जागरूकता अभियान में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। सभी माध्यमों के मदद से चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व बनाया जाएगा ।हम सब मिलकर जिले में चुनावी त्यौहार का माहौल बनाएंगे और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे ।हमारा लक्ष्य है कि दरभंगा जिला इस वर्ष मतदान का सारे रिकॉर्ड को तोड़ देगा। बैठक में मनोज कुमार अपर समाहर्ता राजस्व, सत्येंद्र प्रसाद उपनिदेशक जनसंपर्क है ,चांदनी सिंह डीपीओ आईसीडीएस ,नेहा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग आदि प्राधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!