
📸 तस्वीर :: पाली गांव में जनसभा को संबोधित करते केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
दरभंगा (न्यूज़ मिथिला)।
जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के पाली गांव में शनिवार को आयोजित जनसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस और राजद पर तीखा प्रहार किया। यह सभा आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य उस दौर की लोकतंत्र विरोधी घटनाओं को जनता के सामने लाना था।
जैसे ही मंत्री मंच पर पहुंचे, मिथिला की परंपरा अनुसार उनका भव्य स्वागत किया गया। मंच पर सांसद गोपाल जी ठाकुर, बिहार सरकार के मंत्री हरी सहनी, और भाजपा जिला महामंत्री संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभा में हजारों की भीड़ उमड़ी।
सभा के बाद मीडिया से बातचीत में नित्यानंद राय ने राजद सांसद मीसा भारती से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि उनका नाम उस कानून (मीसा) से जुड़ा है, जिसके तहत आपातकाल में उनके पिता लालू यादव समेत हजारों नेताओं को जेल में डाला गया था। उन्होंने कहा कि मीसा को अपने पिता को याद दिलाना चाहिए कि वे जेपी आंदोलन का हिस्सा थे और कांग्रेस के विरोध में संघर्ष किया था, लेकिन आज वे उसी कांग्रेस की गोद में बैठे हैं जिसने लोकतंत्र को कुचला था।
राय ने मीसा को बहन कहकर संबोधित करते हुए विश्वास जताया कि वह अपने पिता को उनके संघर्ष की याद जरूर दिलाएंगी।



