वार्ड नं. 9 बिठौली में नल-जल योजना का दुरुपयोग, खेत की पटवन में हो रहा उपयोग
ग्रामीण रंकज कुमार मंडल के आपत्ति पर भी नहीं माने वार्ड सदस्य, JE की चेतावनी को किया नजरअंदाज

वार्ड नं. 9 बिठौली में नल-जल योजना का दुरुपयोग, खेत की पटवन में हो रहा उपयोग
ग्रामीण रंकज कुमार मंडल के आपत्ति पर भी नहीं माने वार्ड सदस्य, JE की चेतावनी को किया नजरअंदाज
दरभंगा। बहेड़ी प्रखंड के बिठौली पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 में हर घर नल-जल योजना का खुलेआम दुरुपयोग सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार, इस योजना के तहत लगाए गए पानी की आपूर्ति का उपयोग खेतों की पटवन (सिंचाई) के लिए किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सिंचाई के बदले प्रति कट्ठा ₹100 की वसूली की जा रही है।
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण रंकज कुमार मंडल ने जब इस अनियमितता का विरोध किया और संबंधित कनीय अभियंता (JE) से बात कराई, तो JE ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “जो भी नल-जल योजना के पानी का दुरुपयोग करेगा, उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।” इसके बावजूद, वार्ड सदस्य राजाराम सदा ने उल्टा जवाब देते हुए कहा, “जो करना है करिए, हम खेत पटवन करेंगे।”
स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि सरकारी योजना, जिसका उद्देश्य ग्रामीण घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है, उसका इस तरह से व्यावसायिक उपयोग कर जनता के हक को छीना जा रहा है।
ग्रामीणों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से तत्काल संज्ञान लेने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। साथ ही योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और निगरानी के लिए पंचायत स्तर पर एक पारदर्शी तंत्र विकसित करने की भी मांग की जा रही है।
(रिपोर्ट: न्यूज मिथिला संवाददाता, बहेड़ी)



