
पटना, न्यूज़ मिथिला डेस्क : बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने अपने ऊपर लगाए गए झूठे और बेबुनियाद आरोपों के खिलाफ मानहानि का नोटिस जारी करते हुए कड़ा रुख अपनाया है। मंत्री ने साफ किया है कि झूठ फैलाने वालों को 15 दिनों के अंदर सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगनी होगी, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से झूठे और भ्रामक आरोप फैलाए जा रहे थे, जिनका उद्देश्य मंत्री की राजनीतिक और सामाजिक छवि को धूमिल करना था। इन आरोपों में दवा कंपनी के मालिक, निर्देशक , पार्टनर , नकली दवा जैसे मुद्दे प्रमुख हैं, जिनका कोई प्रमाणिक आधार नहीं है।
जीवेश कुमार सेना फेसबुक पेज के माध्यम से पोस्ट कर बताया गया है कि, यह पूरी साजिश विपक्षी दलों के इशारे पर राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर रची गई है। मंत्री के विधिक प्रतिनिधियों द्वारा ऐसे तत्वों को कानूनी नोटिस भेजकर चेतावनी दी गई है कि वे या तो माफ़ी माँगें या फिर न्यायालय का सामना करें। जनता जानती है — सच्चाई विपक्ष के झूठ का जवाब अब कानून देगा।
मंत्री के क़रीबी सूत्रों ने बताया कि श्री मिश्रा ने सदैव जनसेवा और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी है। वह किसी भी परिस्थिति में अपनी छवि को दागदार नहीं होने देंगे और सच के पक्ष में दृढ़ता से खड़े रहेंगे।



