
दरभंगा, न्यूज़ मिथिला डेस्क । ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा आम लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित की जाने वाली नियमित जनसुनवाई के तहत दिनांक 15 जुलाई 2025 को विभिन्न थानों से कुल 07 आवेदकों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दिन बहेड़ा थाना से 1, वाजितपुर से 1, जमालपुर से 3, बहेड़ी से 1 तथा बिरौल थाना से 1 आवेदन प्रस्तुत किया गया। ग्रामीण एसपी ने सभी मामलों को गंभीरता से सुना और तत्काल आवश्यक निर्देश दिए।
कुछ मामलों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया जबकि शेष आवेदनों पर वैधानिक कार्रवाई हेतु संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जनसुनवाई का यह सिलसिला दरभंगा ग्रामीण पुलिस द्वारा हर कार्य दिवस पर जारी रहता है, जिससे आम नागरिकों को न्याय सुलभ हो सके।



