
दरभंगा / न्यूज़ मिथिला क्राइम डेस्क।
दिल्ली मोड़ पर नो एंट्री में ट्रक घुसने और पैसे लेने के आरोप में दरभंगा ट्रैफिक थाना में प्रतिनियुक्त बीएचजी/300329 उमेश यादव पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई उस वायरल वीडियो के आधार पर हुई है, जिसमें उमेश यादव को ट्रक चालक से पैसे लेते हुए दिखाया गया है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह घटना 8 जुलाई 2025 को दोपहर 3 बजे की है। वायरल वीडियो में देखा गया कि नो एंट्री में जा रहे ट्रक चालक से उमेश यादव पैसा ले रहे हैं। इस कृत्य को दरभंगा पुलिस ने अनुशासनहीनता और कर्तव्य के प्रति लापरवाही माना है।
थानाध्यक्ष, यातायात थाना द्वारा मामले की जांच के बाद रिपोर्ट वरीय पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई। उसी आधार पर उमेश यादव के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा जिला अधिकारी, दरभंगा से की गई है।
पुलिस ने कहा है कि किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर और सख्त निगरानी रखी जाएगी।

