
दरभंगा, न्यूज़ मिथिला डेस्क : जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शुक्रवार को बहेड़ी बाईपास (4.90 किमी) और जरिसो चौक (एसएच-88) से भारत चौक (एसएच-56) तक बनने वाले बाईपास पथ निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, दरभंगा एवं बेनीपुर को निर्देश दिया कि जहां भी सड़क निर्माण लंबित है, वहां कार्य में तेजी लाई जाए। साथ ही जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को रैयतों को मुआवजा भुगतान में कोई देरी न होने देने को कहा गया।
डीएम ने बहेड़ी अंचलाधिकारी को एलपीसी शीघ्र निर्गत करने और अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपुर को अधिगृहीत भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, एसडीओ बेनीपुर, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, बहेड़ी अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

