
डीजल अनुदान को लेकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश, किसानों को 22 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा
दरभंगा, न्यूज़ मिथिला : दरभंगा समाहरणालय में सोमवार को जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खरीफ मौसम में धान रोपनी की प्रगति, वर्षापात की स्थिति, डीजल अनुदान योजना तथा रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दी कि 1 जून से 28 जुलाई 2025 तक जिले में मात्र 190.70 मिमी वर्षा हुई है, जबकि सामान्य वर्षापात 490.70 मिमी होता है। यह सामान्य से 56.39% कम है, जिससे खेती विशेषकर धान की रोपनी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। अब तक जिले में 1 लाख 10 हजार 415 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध केवल 59 हजार 257 हेक्टेयर में ही धान की बुआई हो सकी है, जो लक्ष्य का मात्र 53.67 प्रतिशत है।
जिलाधिकारी ने डीजल अनुदान योजना के अंतर्गत किसानों को राहत देने हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिए। वहीं, कार्यपालक अभियंता (विद्युत) ने बताया कि कृषि फीडरों के माध्यम से किसानों को प्रतिदिन 22 घंटे तक बिजली आपूर्ति की जा रही है।
बैठक में उप निदेशक (जन सम्पर्क) श्री सत्येंद्र प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



