
दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई के लिए अकाशा कंपनी की उड़ान सेवा शुरू, सांसद ने फीता काटकर किया उद्घाटन
अकाशा कंपनी की दरभंगा से मुंबई के लिए उड़ान सेवा को सांसद ने केक काटकर की शुरुआत
दरभंगा एयरपोर्ट से देश के सभी प्रमुख महानगरों के लिए शुरू होगा उड़ान सेवा – डा गोपाल जी ठाकुर
——–
न्यूज़ मिथिला डेस्क :
उड़ान सेवा के क्षेत्र में दरभंगा एयरपोर्ट नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। एक तरफ जहां राजस्व के मामले में इस एयरपोर्ट ने एक इतिहास का निर्माण किया है वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार तथा देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में इस एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे बनाने की सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं जो आनेवाले समय में दरभंगा एयरपोर्ट की महत्ता को देश स्तर पर स्थापित करेगा।
दरभंगा के सांसद तथा दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ गोपाल जी ठाकुर ने अकाशा कंपनी की दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई की उड़ान सेवा की शुरुआत करने के बाद उपरोक्त बातें कही।
सांसद डा ठाकुर ने एयरपोर्ट के डायरेक्टर, अकाशा कंपनी के प्रबंधक तथा अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अकाशा कंपनी के द्वारा मुंबई की उड़ान सेवा का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया तथा केक काटकर कम्पनी की सफलता के लिए शुभकामना दी।
सांसद डा ठाकुर ने इस मौके पर कम्पनी की मुंबई के लिए उड़ान सेवा के यात्री को बोर्डिंग पास देकर रवाना किया।
एयरपोर्ट अधिकारी तथा अकाशा कंपनी के प्रबंधक के द्वारा सांसद डा ठाकुर को मखान माला तथा पाग अंगवस्त्र से सम्मानित भी किया गया।
सांसद डा ठाकुर ने अकाशा कंपनी के द्वारा मुंबई के लिए शुरू किए गए उड़ान सेवा को मुंबई के प्रवासी मिथिलावासियों के लिए एक दूरगामी पहल बताते हुए कहा कि मुंबई में रह रहे करोड़ों लोगों को इस उड़ान सेवा से यात्रा करने में सहूलियत होगी।
सांसद डा ठाकुर ने इस उड़ान सेवा की शुरुआत की कारणों पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के क्रम में वे मुंबई तथा महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों तथा क्षेत्रों ने मिथिलावासियों के सामाजिक सांस्कृतिक तथा धार्मिक आयोजनों में शामिल होते हैं। तथा इस क्रम में बड़ी संख्या में मिथिलावासियों ने मुंबई दरभंगा उड़ान सेवा के लिए विमानों को बढ़ाने की मांग की थी जिसकी महत्ता को देखते हुए उन्होंने दिल्ली में भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री से भेंट कर मिथिलावासियों की भावना से अवगत कराया था तथा दरभंगा मुंबई के बीच विमानों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया था जिसका परिणाम है कि आज अकाशा कंपनी के द्वारा मुंबई के लिए उड़ान सेवा की शुरुआत हुई है।
सांसद डा ठाकुर ने केंद्र सरकार तथा देश के पीएम श्री नरेन्द्र मोदी नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राम मोहन नायडू के द्वारा दरभंगा एयरपोर्ट को दी जा रही प्राथमिकता को रेखांकित करते हुए कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली मुंबई सहित देश के सभी महानगरों तथा सभी कोने के लिए उड़ान सेवा शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय गंभीरता से पहल कर रही हैं।
सांसद डा ठाकुर ने दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे बनाने के लिए सभी आऔचारिकताओं को ससमय पूरा कर लिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि नए टर्मिनल भवन, नाइट लैंडिंग की प्रक्रिया जहां अंतिम चरण में है वहीं एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कैम्प की स्थापना के लिए सौ एकर जमीन के लिए राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन गंभीरता से पहल कर रही है।
सांसद डा ठाकुर ने यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए अपने पहल और प्रयासों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक तथा दिशा कमिटी की बैठक में उन्होंने जिला प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों को एयरपोर्ट के बाहरी गेट से दिल्ली मोर तक सरक के दोनों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाने, एयरपोर्ट पर स्थाई रूप से एंबुलेंस, पुलिस चौकी जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं के निर्देशित किया था जिसके क्रियान्वयन के लिए भारतीय विमान प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन संवेदनशीलता से कार्य कर रही है।
इस मौके पर दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर नदीम नजीम अकाशा कंपनी के मैनेजर रवि शुक्ला, इंडिगो कंपनी के मैनेजर पायल प्रिया, सुरक्षा अधिकारी अभिनव झा के साथ साथ भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य उदयशंकर चौधरी पारसनाथ चौधरी कृष्णभगवान झा सहित कई अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे



