
दरभंगा, न्यूज़ मिथिला / क्राइम डेस्क — अलीनगर थाना अंतर्गत हुई एक युवती के कथित अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना की सच्चाई का खुलासा कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 जुलाई को एक व्यक्ति द्वारा अलीनगर थाने में सूचना दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपहरण कर लिया गया है। इस सूचना के आधार पर थाने में कांड संख्या 160/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया।
पुलिस द्वारा की गई जांच में तकनीकी साक्ष्य, वीडियो फुटेज और मोबाइल लोकेशन के विश्लेषण के आधार पर युवती की खोजबीन की गई। 30 जुलाई को दोपहर करीब 1 बजे, अलीनगर थाना क्षेत्र के बीनपुर पेट्रोल पंप के पास से युवती को एक युवक के साथ सकुशल बरामद कर लिया गया।
अनुसंधान के दौरान पुलिस को एक वीडियो क्लिप भी प्राप्त हुआ, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि युवती और युवक के बीच पूर्व से संपर्क था और दोनों की सहमति से मुलाकात हुई थी।
मामले में नाबालिग युवती के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 183 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया जा रहा है। साथ ही युवक के विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पूरे घटनाक्रम की सूचना अपहृत लड़की के पिता को दे दी गई है।




