
दरभंगा, 16 जुलाई — मिथिला की छात्र राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले विद्या भूषण को मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह निर्णय संगठन के भावी दिशा और विस्तार के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है।
श्री विद्या भूषण लंबे समय से छात्र हितों की आवाज उठाने के साथ-साथ मिथिला पुनर्जागरण आंदोलन से भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। संगठन के शुरुआती दिनों से ही जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए उन्होंने नेतृत्व तक का सफर तय किया है। माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में संगठन की जिला इकाइयों को नई ऊर्जा मिलेगी।
इस अवसर पर मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, नीतीश कर्ण, रौशन मैथिल, गोपाल चौधरी, शिवेंद्र वत्स, अमित कुमार ठाकुर, उदय नारायण झा, वीरेंद्र कुमार, सागर नवदिया, रजनीश प्रियदर्शी, अमन सक्सेना समेत सैकड़ों संगठन के पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
सभी ने विश्वास जताया कि विद्या भूषण के नेतृत्व में MSU मिथिला के युवाओं की आवाज को और अधिक प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करेगा तथा क्षेत्रीय विकास, भाषा-संस्कृति और छात्र अधिकारों के संघर्ष को नई धार देगा।


