
न्यूज़ मिथिला डेस्क :
दरभंगा। भाजपा युवा नेता एवं जिला 20 सूत्री कार्यक्रम समिति सदस्य अंकुर गुप्ता ने रहमगंज स्थित जेसस एंड मैरी स्कूल के पास बुडको द्वारा कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

अंकुर गुप्ता ने कहा कि नाला निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है और वॉटर लेवल का ध्यान नहीं रखा गया है। इसके अलावा, निर्माण कार्य में सरकारी जमीन को छोड़कर निर्माण किया जा रहा है, जिससे कुछ लोगों को निजी लाभ हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बगैर एस्टीमेट सार्वजनिक किए टुकड़ों में निर्माण हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है।
गुप्ता ने मांग की कि कार्य में पारदर्शिता लाई जाए, अतिक्रमण हटाकर नियमानुसार निर्माण किया जाए और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।



