
डीएम व एसएसपी ने किया बाबा कुशेश्वरस्थान मंदिर का निरीक्षण; सौंदर्यकरण व विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
दरभंगा, 29 जुलाई 2025 – दरभंगा के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने संयुक्त रूप से बाबा कुशेश्वरस्थान मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण आगामी अंतिम सोमवारी मेला एवं मंदिर के सौंदर्यकरण व विकास कार्यों की समीक्षा हेतु किया गया।
निरीक्षण के प्रारंभ में जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने बाबा कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
गौरतलब है कि ₹44.03 करोड़ की लागत से बाबा कुशेश्वरस्थान मंदिर का सौंदर्यकरण एवं व्यापक विकास कार्य प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं के लिए पूजा-अर्चना, स्नान, धर्मशाला, विवाह मंडप एवं पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाएं।
मंदिर परिसर में जलजमाव की समस्या को देखते हुए, जिलाधिकारी ने फिलहाल पंपिंग सेट लगाने का निर्देश दिया। साथ ही, नई धर्मशाला के निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण करते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, बिरौल को आवश्यक निर्देश दिए।
अंतिम सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित तालाब के चारों ओर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने, तीन नए कंट्रोल रूम स्थापित करने, तथा विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्होंने दोनों तरफ बैरिकेडिंग, माइकिंग व्यवस्था तथा पुलिस बल की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी कार्यों को दो दिनों के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए।
इस अवसर पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिरौल, अंचलाधिकारी श्री गोपाल पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कुशेश्वरस्थान सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

