
बेनीपुर, दरभंगा / न्यूज़ मिथिला डेस्क : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कद्दावर नेता और बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी आज बिहार की राजनीति में एक मजबूत, जमीन से जुड़े और जनता के प्रति जवाबदेह नेता के रूप में जाने जाते हैं। शिक्षा के क्षेत्र से राजनीति में आए विनय चौधरी ने न सिर्फ खुद को एक ईमानदार और समर्पित जनप्रतिनिधि के रूप में स्थापित किया है, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भरोसेमंद साथियों में भी उनकी गिनती होती है।
शिक्षाविद से जनसेवक तक का सफर
1966 में जन्मे विनय चौधरी ने शिक्षा को अपना आधार बनाया। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से उन्होंने 1989 में एमए उसके बाद 2011 में एमए (एडुकेशन) यानी डबल पीजी और 1992 में पीएचडी सोशियोलॉजी से उसके बाद 2012 में पीएचडी (एजुकेशन) यानी डबल पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। राजनीति में आने से पहले उन्होंने पत्रकारिता और प्रोफेसरी जैसे क्षेत्रों में भी अपनी विशेष पहचान बनाई।
उमा बाबू के उत्तराधिकारी, नीतीश कुमार के विश्वासपात्र
उनके पिता, स्व. उमाकांत चौधरी, एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुरु और मित्र रहे हैं। एक सार्वजनिक मंच पर, जब कई दिग्गज नेता और मंत्री मौजूद थे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं घोषणा की —
“सब पर भरोसा है, लेकिन यकीन विनय चौधरी पर अधिक है।”
इसी मंच से उन्होंने विनय चौधरी को उमाकांत चौधरी का राजनीतिक उत्तराधिकारी बताया।
कोरोना काल में रहे सबसे आगे
कोरोना महामारी के दौर में जब अधिकांश नेता घरों में

सीमित थे, तब विनय चौधरी दिन-रात क्षेत्र में सक्रिय रहे। अस्पतालों की व्यवस्थाएं, ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता, राशन वितरण और ज़रूरतमंदों की सहायता — हर क्षेत्र में उनकी मौजूदगी ने जनता को राहत पहुंचाई।
जमीन से जुड़ा चेहरा, विकास के लिए प्रतिबद्ध
विनय चौधरी को उनकी सादगी, कर्मठता और स्पष्ट सोच के लिए जाना जाता है। विधायक बनने के बाद उन्होंने क्षेत्र में सड़क निर्माण, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और युवाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया। वे कहते हैं —
“विकास मेरा संकल्प है, और जनता की सेवा मेरा धर्म।”
राजनीति नहीं, जनसेवा है प्राथमिकता
विनय चौधरी का मानना है कि राजनीति पद के लिए नहीं, बल्कि जनसेवा के लिए होनी चाहिए। यही कारण है कि वे लगातार जनता के संपर्क में रहते हैं और हर शिकायत या सुझाव को गंभीरता से लेते हैं।
विनय चौधरी की विशेषताएं:
जदयू के पूर्व दरभंगा जिलाध्यक्ष
मुख्यमंत्री के सबसे करीबी नेताओं में एक
पूर्व पत्रकार एवं प्रोफेसर
शिक्षा के क्षेत्र में उच्च योग्यता
कोरोना काल के दौरान सबसे अधिक सक्रिय विधायक
विकास के लिए 24×7 तत्पर
बेनीपुर की जनता आज गर्व से कहती है —
“हमारे विधायक सिर्फ नेता नहीं, एक सेवक हैं — जो सुनते भी हैं और काम भी करते हैं।”



