दरभंगाबिहारराज्य

“बिहार और मिथिला प्रधानमंत्री के हृदय में बसते हैं” — डॉ. धर्मशीला गुप्ता

बिहार के विकास को पीएम मोदी ने दी ऐतिहासिक सौगात, मिथिला और दरभंगा को मिली नई उड़ान : डॉ धर्मशीला गुप्ता

“बिहार और मिथिला प्रधानमंत्री के हृदय में बसते हैं” — डॉ. धर्मशीला गुप्ता

रेल कनेक्टिविटी को मिलेगी मजबूती : डॉ धर्मशीला गुप्ता

आईटी पार्क से युवाओं को मिलेगा नया अवसर : डॉ धर्मशीला गुप्ता

डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कहा — यह केवल योजनाओं की शुरुआत नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर बिहार की ओर कदम है।

दरभंगा , न्यूज़ मिथिला डेस्क: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मोतिहारी की पुण्यभूमि से बिहारवासियों को विकास की ऐतिहासिक सौगात दी। करीब ₹7200 करोड़ की लागत से जुड़ी रेल, सड़क, आईटी और ग्रामीण विकास की योजनाओं की शुरुआत कर उन्होंने राज्य को विकास की नई पटरी पर दौड़ाने का काम किया।

दरभंगा और मिथिलावासियों के लिए यह दिन गौरव और उमंग से भरा रहा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने दरभंगा से लखनऊ (गोमतीनगर) के लिए ‘अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन’ को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन दरभंगा से पूर्वांचल के महत्वपूर्ण नगरों को जोड़ते हुए लोगों के आवागमन को सुगम बनाएगी।

दरभंगा के रामनगर में बने बिहार के दूसरे आईटी पार्क का भी प्रधानमंत्री ने लोकार्पण किया। इससे मिथिला क्षेत्र के युवाओं के लिए तकनीकी और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। यह पार्क क्षेत्रीय प्रतिभाओं को बाहर जाने से रोकने में मदद करेगा और स्थानीय स्तर पर स्टार्टअप व डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देगा।

इसके साथ ही दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया गया। यह प्रोजेक्ट न सिर्फ रेल यातायात को तेज़ और सुरक्षित बनाएगा, बल्कि माल और यात्री परिवहन में भी नई ऊर्जा देगा।

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी के हृदय में बिहार और मिथिला विशेष स्थान रखते हैं। ये सौगातें केवल योजनाएं नहीं, बल्कि बिहार को आत्मनिर्भर और आत्मगौरवशाली बनाने का संकल्प हैं।”

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के नेतृत्व में बिहार विकास के हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर तक, हर कदम पर केंद्र सरकार बिहार के साथ खड़ी है।

इन घोषणाओं के बाद दरभंगा और आस-पास के इलाकों में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इन योजनाओं से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी नया रफ्तार मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!