
भाजपा के बूथ अध्यक्ष को अब तक नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास, खुद किया ऑनलाइन आवेदन, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई?
दरभंगा /बिरौल न्यूज़ मिथिला डेस्क : प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब तक नहीं मिलना दरभंगा जिले के एक भाजपा कार्यकर्ता के लिए पीड़ादायक अनुभव बन गया है। बिरौल प्रखंड अंतर्गत बिरौल पंचायत के वार्ड संख्या-01 निवासी भाजपा के बूथ अध्यक्ष सत्यनारायण कुमार चौपाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी व्यथा सार्वजनिक की है, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।
सत्यनारायण चौपाल का कहना है कि वे भारतीय जनता पार्टी के एक समर्पित कार्यकर्ता हैं, पार्टी की सभी बैठकों में नियमित रूप से भाग लेते हैं, निजी संसाधनों से पार्टी के लिए काम करते हैं, लेकिन जब उन्होंने खुद के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन किया, तो न तो सर्वे टीम उनके घर आई और न ही आज तक किसी सरकारी कर्मी ने जियो टैगिंग की प्रक्रिया पूरी की।
उन्होंने बताया कि जब कोई सर्वे टीम नहीं पहुंची तो उन्होंने स्वयं 13 मई 2025 को कर्ज लेकर ऑनलाइन आवेदन भरवाया। फिर भी किसी अधिकारी या कर्मी की ओर से कोई पहल नहीं की गई।
सत्यनारायण चौपाल का कहना है कि उन्होंने अपने राजनीतिक दायित्व को पूरी ईमानदारी से निभाया है। पार्टी के लिए काम करने, मीटिंग में शामिल होने, अपने संसाधनों से वाहन चलाकर भागीदारी देने और लोगों को पार्टी के पक्ष में मतदान कराने तक का कार्य उन्होंने किया। फिर भी उन्हें आज तक पक्का मकान नहीं मिल सका।
उनका दर्द यह भी है कि जिस पार्टी की सरकार केंद्र से लेकर राज्य तक है, उसी पार्टी का एक बूथ अध्यक्ष होने के बावजूद भी उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। उनका घर आज भी कच्चा और फूस का बना हुआ है।
इस वायरल पोस्ट के बाद कई स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर सरकार और प्रशासन से सवाल पूछ रहे हैं कि जब एक सक्रिय पार्टी कार्यकर्ता को ही योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, तो आम गरीब जनता को क्या मिलेगा?
नोट: यह समाचार सोशल मीडिया पर प्रसारित जानकारी पर आधारित है। न्यूज़ मिथिला के किसी संवाददाता ने इस विषय पर स्वतंत्र रूप से कोई जांच या पुष्टि नहीं की है।
–न्यूज़ डेस्क , न्यूज़ मिथिला.कॉम




