
भाजपा दरभंगा में बदल सकती है प्रत्याशी, संजय सरावगी का टिकट कटने की चर्चा तेज़ ,
युवा चेहरे बालेंदु झा के नाम की उठ रही है जोरदार मांग
दरभंगा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दरभंगा शहर में सियासी हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस बार अपने वर्तमान विधायक संजय सरावगी का टिकट काट सकती है। सूत्रों की मानें तो पार्टी उन्हें संगठन के कार्यों में बड़ी भूमिका देने की तैयारी में है। विदित हो कि चुनावी साल के दौरान बिहार में हुए कैबिनेट विस्तार में बीजेपी कोटे से 7 मंत्री बनाए गए , जिनमें संजय सरावगी भी शामिल हैं और वह दरभंगा सदर विधानसभा से लगातार पांच बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं।
हालांकि, इस बार भाजपा का रुख कुछ अलग नजर आ रहा है। पार्टी नए और युवा चेहरों को मौका देने की रणनीति पर काम कर रही है। सूत्र बताते हैं कि भाजपा इस बार प्रत्याशी बदलने के मूड में है, और इसी कारण दरभंगा शहर विधानसभा क्षेत्र से नया उम्मीदवार उतारने की तैयारी है।
स्थानीय स्तर पर यह चर्चा जोरों पर है कि अगर संजय सरावगी का टिकट काटा गया तो भाजपा किसे मैदान में उतारेगी। इस बीच पार्टी और कार्यकर्ताओं के बीच एक नाम तेजी से उभर रहा है—बालेंदु झा। दो बार दरभंगा भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके बालेंदु झा वर्तमान में भाजपा के जिला मंत्री हैं।

सूत्रों के अनुसार, बालेंदु झा को स्थानीय स्तर पर अच्छी पकड़ वाला, जमीनी और पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता माना जाता है। उनके पक्ष में सबसे बड़ी बात यह है कि वे पार्टी के विचारों को जन-जन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाते हैं। स्थानीय टीवी चैनलों की डिबेट में वे लगातार भाजपा का पक्ष मजबूती से रखते हैं, जिससे उनकी एक मजबूत और सशक्त वक्ता की छवि बनी है।
पार्टी के अंदरूनी सूत्र यह भी बताते हैं कि भाजपा अब उन चेहरों को आगे लाने की सोच रही है जो सामाजिक तौर पर सक्रिय हैं और जिनका सीधा जुड़ाव जनता से है। डिप्टी मेयर चुनाव में उनकी पत्नी अर्चना झा ने 28,000 मत प्राप्त कर रनर-अप स्थान हासिल किया था। चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि पार्टी के ही कुछ लोगों की अंदरूनी राजनीति के कारण वह चुनाव हार गईं।
प्रशांत किशोर की लगातार सक्रियता को देखते हुए भाजपा अब ऐसे चेहरों को उतारना चाहती है जो स्थानीय स्तर पर जनाधार रखते हों और संगठन के प्रति निष्ठावान भी हों। बालेंदु झा इस दृष्टिकोण से एक उपयुक्त उम्मीदवार माने जा रहे हैं।
हालांकि, भाजपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि आगामी कुछ हफ्तों में स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी। फिलहाल दरभंगा की सियासत में बालेंदु झा का नाम चर्चा के केंद्र में है और यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी नेतृत्व इस दिशा में क्या फैसला करता है।
– न्यूज़ मिथिला संवाददाता, दरभंगा/पटना


