
दरभंगा / न्यूज़ मिथिला : सोमवार को दरभंगा नगर क्षेत्र में बुडको द्वारा किए जा रहे नाला निर्माण कार्य की गुणवत्ता और उसमें हो रही अनियमितताओं को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जांच की गई। जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार के निर्देश पर अपर समाहर्ता (लो. शि. नि.) एवं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता की संयुक्त टीम ने निरीक्षण कार्य आरंभ किया।
निरीक्षण की शुरुआत कर्पूरी चौक से हुई, जहां 20 सूत्री जिला सदस्य श्री अंकुर गुप्ता भी उपस्थित रहे। उन्होंने पहले भी निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी और घटिया सामग्री के उपयोग पर आपत्ति जताई थी। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता द्वारा बुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य एस्टीमेट के अनुसार हो और जहां जगह छोड़ी गई है, वहां तत्काल सुधार हो।
मौसम खराब होने के कारण केवल कर्पूरी चौक का निरीक्षण हो सका, जबकि अन्य स्थलों का निरीक्षण बुधवार को सुबह 10 बजे से किया जाएगा। निर्माण सामग्री की भी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संवेदक को ब्लैकलिस्ट करने तक की कार्रवाई की जा सकती है।
श्री अंकुर गुप्ता ने बताया कि पहले निर्माण का एस्टीमेट आम जनप्रतिनिधियों को नहीं दिया जा रहा था, लेकिन हाल ही में हुई बैठक में उनके प्रयासों से सभी पार्षदों एवं प्रतिनिधियों को एस्टीमेट की प्रतियां उपलब्ध कराई गईं। जिलाधिकारी ने इस मामले में सख्त निर्देश जारी किए हैं कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।



