
दरभंगा / न्यूज़ मिथिला डेस्क :
जिले के दोनार क्षेत्र में रेलवे गुमटी के पास बन रहे आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) के निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए शुक्रवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे अधिकारियों ने चार बुलडोजरों की मदद से पक्के और कच्चे निर्माणों को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कराया।
कार्रवाई के दौरान जैसे ही बुलडोजर चले, लोगों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपने सामान और अस्थायी दुकानों को खुद हटाते हुए भागते नजर आए। प्रशासन ने पहले भी अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी, लेकिन असर नहीं पड़ा।
बताया गया कि आरओबी निर्माण कार्य ट्रैफिक जाम और सड़क की सीमित चौड़ाई के कारण ठप पड़ा था। निर्माण कंपनी ने स्पष्ट किया था कि अतिक्रमण हटाए बिना काम संभव नहीं है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि “अब जाम से मुक्ति मिलेगी, प्रशासन ने सही वक्त पर कदम उठाया।” हालांकि कुछ दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों ने विरोध भी किया, जिसे पुलिस बल ने संभाला।

