
न्यूज़ मिथिला डेस्क :
दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मुहर्रम जुलूस के दौरान लहेरियासराय थाना क्षेत्र में बवाल मच गया। हालात तब बिगड़े जब मौके पर ड्यूटी कर रहे सब-इंस्पेक्टर (SI) अमित कुमार पर चाकू से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल SI को इलाज के लिए DMCH अस्पताल ले जाया गया।
हमले का आरोपी मोहम्मद रब्बानी को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, रब्बानी को छुड़ाने के प्रयास में कुछ उपद्रवियों ने सड़क पर जाम लगा दिया। हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित करते हुए जाम हटवाया।
पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।




