
न्यूज़ मिथिला
संवाददाता – दरभंगा
दिनांक : 11 जुलाई 2025 |
जिले में जन सरोकार को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने आज समाहरणालय परिसर में आयोजित जनता दरबार में 28 से अधिक आवेदकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कई मामलों का त्वरित समाधान किया, जबकि शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
जनता दरबार में हर घर नल जल योजना, बिजली आपूर्ति, शिक्षा, बैंक ऋण, समाज कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, ग्रामीण विकास और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े आवेदन आए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता जन शिकायतों का शीघ्र निवारण करना है, और इसी सोच के तहत त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
नल जल योजना को बताया सरकार की ‘महत्वाकांक्षी योजना’
श्री कौशल कुमार ने नल जल योजना से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि यह योजना सीधे आम लोगों के जीवन से जुड़ी हुई है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश
डीएम ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे शिकायतों को केवल कागजी प्रक्रिया न समझें, बल्कि प्रत्येक आवेदक की समस्या को व्यक्तिगत रूप से समझते हुए संवेदनशीलता से निपटारा करें।
इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
जनता दरबार में अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री अनिल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार, नोडल आईटी सेल की श्रीमती पूजा चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
शिकायतकर्ताओं ने जताया संतोष
जनता दरबार में पहुंचे कई शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्या के समाधान को लेकर प्रशासन के प्रति संतोष और विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की यह पहल आम लोगों की आवाज को सीधे प्रशासन तक पहुँचाने का प्रभावी जरिया बन रही है।




