दरभंगाबिहारराज्य

केंद्र सरकार से दरभंगा को मिला तोहफा,15 करोड़ की लागत से बनेगा इटवा शिवनगर में 50 बेड का आयुष अस्पताल – डा गोपाल जी ठाकुर

केंद्र सरकार से दरभंगा को मिला तोहफा,15 करोड़ की लागत से बनेगा इटवा शिवनगर में 50 बेड का आयुष अस्पताल – डा गोपाल जी ठाकुर
15 करोड़ की लागत से 50 बेड के आयुष अस्पताल को मिली मंजूरी – डा गोपाल जी ठाकुर
प्राचीन चिकित्सा प्रणाली को मिल रहा बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार संकल्पित – डा गोपाल जी ठाकुर

न्यूज़ मिथिला डेस्क : योग, आयुर्वेद, होमियोपैथी, यूनानी जैसे भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली को विकसित किए जाने तथा उसे बढ़ावा देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार तथा आयुष मंत्रालय संकल्पित है।
केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा दरभंगा संसदीय क्षेत्र के बिरौल अनुमंडल के इटवा शिवनगर में 15 करोड़ की लागत से 50 बेड के आयुष अस्पताल की मंजूरी केंद्र सरकार की उसी प्रतिबद्धता का उदाहरण है।
स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय आयुष मंत्रालय के इस निर्णय को दरभंगा जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इटवा शिवनगर जैसे जिले के मध्यभाग में ग्रामीण क्षेत्र में 50 बेड के इस अस्पताल के बन जाने से सैकड़ों गांव के लोगों को देशी चिकित्सा प्राकृतिक चिकित्सा होम्योपैथी तथा यूनानी चिकित्सा के माध्यम से लाभ भी मिलेगा तथा इस तरह की चिकित्सा पद्धति का विस्तार भी होगा जो आने वाले समय में क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित होगा।
सांसद डा ठाकुर ने केंद्र सरकार के इस निर्णय के लिए सम्पूर्ण दरभंगा जिले की ओर से आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे इस अस्पताल के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे तथा 2024 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद 26 जुलाई को केंद्रीय आयुष मंत्री को दिल्ली में भेंट कर इस संबंध में पत्र देकर अपनी बातें रखी थी तथा फिर 11 जनवरी 2025 को बिहार के सीएम श्री नीतीश कुमार जी को दरभंगा में प्रगति यात्रा की समीक्षा बैठक में पत्र देकर उनसे यथा शीघ्र पहल करने का अनुरोध किया था जिसका साकारात्मक परिणाम सामने है।
सांसद डा ठाकुर इस उपलब्धि को रेखांकित करते हुए कहा कि कि बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के एजेंसी के द्वारा इसके निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया में भेज दी गई है तथा निविदा निष्पादन होते ही निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरू कर दिया जाएगा।
सांसद डा ठाकुर ने आयुष मंत्रालय के माध्यम से प्राचीन चिकित्सा प्रणाली के प्रचार प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि आयुष मंत्रालय के माध्यम से इन चिकित्सा पद्धतियों के अनुसंधान शिक्षा, गुणवत्ता, नियंत्रण प्रशिक्षण जनजागरण, औषधीय पौधों का संरक्षण संवर्धन आदि को आमजनों के बीच स्थापित किया जा रहा है जो समाज के कमजोर तथा मध्यम वर्ग के लोगों के लिए आने वाले समय में वरदान साबित होगा।
सांसद डा ठाकुर ने बताया कि दरभंगा संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के मुद्दे पर वे लगातार प्रयासरत हैं तथा सड़क स्वास्थ्य शिक्षा मनोरंजन आधारभूत संरचना, रेलवे, जैसे विकासात्मक कार्यों के बदौलत यहां का विकास देश के मानचित्र पर स्थापित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!