दरभंगाबिहारराज्य

लोकसभा में गूंजा दरभंगा के पेयजल की समस्या, सांसद ने कहा मिशन मोड में काम करे प्रशासन

लोकसभा में गूंजा दरभंगा के पेयजल की समस्या, सांसद ने कहा मिशन मोड में काम करे प्रशासन

दरभंगा में पेयजल समस्या पर मुखर हुए सांसद गोपाल जी, लोकसभा में ठोस पहल का मंत्री से किया आग्रह

दरभंगा में भू जल स्तर को सुधारने के लिए जल पुनर्भरण योजना को शुरू करने की जरूरत – डा गोपाल जी ठाकुर

न्यूज़ मिथिला डेस्क : डेढ़ सौ करोड़ देशवासियों के लिए भोजन वस्त्र आवास जैसी मौलिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार संवेदनशील है।दरभंगा जिला आज पेयजल संकट की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। लोगों को पीने योग्य पेयजल के साथ साथ मवेशी के पीने के पानी की ठोस व्यवस्था और इस आपदा के स्थाई निदान के लिए भारत सरकार को तत्काल पहल शुरू करने की जरूरत है। लोकसभा में आज शुक्रवार को नियम 377 के तहत चर्चा करते हुए दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने उपरोक्त बातें कही।
सांसद डा ठाकुर ने लोकसभा में संबंधित केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि दरभंगा जिला में अधिकांश नागरिकों को नल से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिसके कारण वे पानी पीने के लिए असुरक्षित जल का उपयोग करने पर मजबूर हैं। यह स्थिति गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों को जन्म दे है,क्योंकि भूजल का अधिकांश हिस्सा पीने के लिए अनुपयुक्त है और इसमें प्रदूषण और विभिन्न हानिकारक बैक्टीरिया हो सकते हैं। जो आने वाले समय में भीषण आपदा में बदल सकता है। सांसद डा ठाकुर ने पेयजल की समस्या को एक भीषण त्रासदी बताते हुए कहा दरभंगा जिला में पानी की आपूर्ति की उचित व्यवस्था न होने के कारण, नागरिकों को पानी के लिए भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पीने के लिए उपलब्ध भूजल में काफी समय से गुणवत्ता की कमी देखी जा रही है और यह जलजनित बीमारियों के फैलने का कारण बन सकता है। सांसद डा ठाकुर ने जिले में व्याप्त जल संकट के कारणों पर चर्चा करते हुए कहा कि अप्रैल से जुलाई माह के बीच बारिश कम होने के कारण दरभंगा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में भूजल स्तर काफी गिर गया है और वर्तमान समय में लोग जल संकट को लेकर त्राहिमाम कर रहे हैं। यह स्थिति ना केवल पेय जल संकट को बढ़ा रही है अपितु कृषि और घरेलू उपयोग के लिए पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। जिसके लिए पिछले दिनों अनुमंडल स्तर पर प्रशासनिक बैठक भी हुई थी।
सांसद डा ठाकुर ने लोकसभा में दरभंगा के निवासियों के स्वास्थ्य और समग्र जीवन स्तर को बचाने के लिए जल आपूर्ति प्रणाली को सुदृढ़ किए जाने को आवश्यक अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि दरभंगा जिला में नल से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं और कम से कम एक हजार चापाकल अधिष्ठापित करवाने की पहल की जाय। सांसद डा ठाकुर ने भूजल स्तर के गिरते स्तर को पुनः सुधारने के लिए जल पुनर्भरण योजनाओं को प्रोत्साहित किया जाने की सुझाव देते हुए कहा कि यह पहल ना केवल नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि समग्र विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कारगर साबित होगा। सांसद डा ठाकुर की इस मांग पर केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र पहल शुरू का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!