
दरभंगा के जल संकट का होगा निदान, पश्चिमी कोशी तटबंध पर बनेगी टू लेन सड़क – – डा गोपाल जी ठाकुर
दरभंगा में जल संकट पर मुखर हुए सांसद, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मिलकर रखी बात
पश्चिमी कोशी तटबंध का होगा उन्नयन ,लगभग 3 सौ करोड़ की लागत से 24 किलोमीटर में बनेगी टू लेन सड़क,- – डा गोपाल जी ठाकुर
न्यूज़ मिथिला डेस्क : गिरते भूजल स्तर के कारण दरभंगा जिले के अधिकांश गांव एवं टोले में नागरिकों के समक्ष सुरक्षित पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है तथा नल से पानी की आपूर्ति होने के बाबजूद समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो रहा है। भू जल स्तर के नीचे गिरने के कारण घरेलू उपयोग के साथ साथ मवेशियों तथा कृषि उपयोग के लिए भी पानी के संकट के स्थाई समाधान के लिए पहल की जा रही है। साथ हो ज्यादे आवश्यकता वाले सार्वजनिक स्थानों पर चापाकल की व्यवस्था के साथ साथ जल पुनर्भरन योजना को प्रोत्साहित करने की पहल शुरू की जाएगी।
स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने दिल्ली स्थित श्रम शक्ति भवन में केंद्रीय शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल से भेंट करने के बाद उपरोक्त बातें कही।
सांसद डा ठाकुर ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी आर पाटिल से उनके कार्यालय कक्ष में भेंट के क्रम में मिथिला की संस्कृति और परंपरा के अनुसार पाग एवं अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए कहा कि दरभंगा में व्याप्त जल संकट तथा पश्चिमी कोशी तटबंध के उच्चीकरण सुदृढ़ीकरण करने के साथ उस बांध पर टू लेन सड़क सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पेयजल की समस्या का समाधान के लिए जल नल योजना से लगातार आपूर्ति करने, सभी आवश्यकता वाले सार्वजनिक स्थानों पर चापाकल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह करते हुए इसके लिए ठोस पहल किया जाना आवश्यक है।
सांसद डा ठाकुर ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री के समक्ष पश्चिमी कोशी तटबंध के उच्चीकरण सुदृढ़ीकरण कि पहल के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह तथा बिहार के सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते कहा कि लगभग 66 वर्ष पहले बने इस तटबंध का सुदृढ़ीकरण नहीं किया और ना ही इसकी व्यापक उपयोगिता के लिए स्थाई पहल की गई थी लेकिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा केंद्र सरकार के निर्देश पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय से लगभग तीन सौ करोड़ रुपए की लागत पश्चिमी कोशी तटबंध के भेजा से गंडौल के बीच इस तटबंध के नवीनीकरण तथा इस पर टू लेन सड़क निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर मंत्रालय को भेज दिया गया है।
सांसद डा ठाकुर ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से हुई भेंट में चर्चा के क्रम में बताया कि पिछले साल भी बाढ़ के पानी के दबाव के कारण भुभौल गांव के पास बांध टूट जाने से जानमाल की भारी तबाही हुई थी तथा यदि इस तटबंध का नवीनीकरण तथा इस पर टू लेन सड़क बन जाने से जहां भविष्य में जान माल की क्षति तथा तबाही पर रोक लगाई जा सकती है वहीं चार जिलों मधुबनी सुपौल दरभंगा तथा सहरसा का आपस मे बेहतर सड़क कनेक्टिविटी भी उपलब्ध हो जाएगी।
सांसद डा ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि इन मुद्दों पर उन्होंने विगत दिनों भी केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से मिलकर इस पर त्वरित निदान के लिए पहल करने के आग्रह किया था।
इधर सांसद डा ठाकुर ने दरभंगा में व्याप्त जल संकट के निदान तथा पश्चिमी कोशी तटबंध के नवीनीकरण के लिए केंद्रीय मंत्री से यथा शीघ्र पहल शुरू के लिए किए गए प्रयासों की जिले के भाजपा नेताओं, बुद्धिजीवियों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सराहना की है तथा कहा है कि सांसद डा ठाकुर के द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र के साथ साथ पूरे दरभंगा जिले के हर समस्याओं के समाधान के लिए जितनी तत्परता तथा संवेदनशीलता से पहल की जा रही है वह इस बात का परिचायक है कि डा ठाकुर वास्तविक रूप से यहां के विकास के लिए तत्पर हैं।

