
समस्तीपुर, 1 जुलाई 2025।
नेहरू युवा केंद्र (माय भारत), समस्तीपुर में सत्र 2025-26 हेतु स्वयंसेवक चयन प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए दर्जनों वंचित युवाओं ने स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन व समस्तीपुर जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

युवाओं का आरोप है कि 19-20 जून को हुए साक्षात्कार के बाद 30 जून को जारी परिणाम में पारदर्शिता नहीं बरती गई। वर्षों से सक्रिय और साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नजरअंदाज किया गया। चयन सूची में इस बार उम्मीदवार के माता-पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता एवं प्राप्तांक तक नहीं दर्शाया गया।
आरोप है कि चयन में पक्षपात कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े लोगों को प्राथमिकता दी गई। ज्ञापन देने वालों में दीपक कुमार, अजय कुमार, कंचन कुमारी, विकास झा, कुंदन कुमार, पल्लवी कुमारी, प्रीति कुमारी सहित दर्जनों युवाओं ने निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
युवाओं ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे।


