
जिलाधिकारी के निर्देश पर पेयजल आपूर्ति के लिए युद्धस्तर पर हो रहा कार्य
दरभंगा, न्यूज़ मिथिला : जिले के कुछ प्रखंडों में उत्पन्न पेयजल संकट के समाधान हेतु जिला प्रशासन दरभंगा पूर्ण रूप से सक्रिय है। जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार के निर्देशानुसार जल संकट से प्रभावित क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत कार्य चलाए जा रहे हैं।
इस वर्ष भूगर्भीय जल स्तर गिरकर 23 फीट 9 इंच तक पहुंच गया है, जिससे कई क्षेत्रों में पेयजल की समस्या गंभीर हो गई है। प्रशासनिक प्रयासों के तहत जिले में 130 से अधिक टैंकरों के माध्यम से प्रभावित पंचायतों और गांवों में चौबीसों घंटे पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल के अनुसार इस संकट से मुख्य रूप से 10 प्रखंड प्रभावित हैं। चापाकलों की मरम्मत हेतु 34 विशेष मरम्मत दल तैनात किए गए हैं, जिनके माध्यम से अब तक 295 चापाकलों की मरम्मत की जा चुकी है।
‘हर घर नल का जल’ योजना के अंतर्गत 203 मरम्मत दल कार्यरत हैं, जबकि कन्वर्जन योजना के तहत 35 चापाकल पुनः चालू किए गए हैं और 7 नए चापाकलों की स्थापना भी की गई है।
पंचायती राज विभाग द्वारा चयनित 75 स्थलों में से 61 स्थानों पर बोरिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि शेष स्थानों पर कार्य प्रगति पर है।
शिकायत निवारण के लिए हेल्पलाइन:
जल संकट से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या सूचना के लिए नागरिक नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग: 06272-220226
टोल फ्री नंबर: 1800-123-1121
जिला आपातकालीन संचालन केंद्र: 06272-245055
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें और किसी भी पेयजल समस्या की जानकारी तुरंत संबंधित विभागों को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।




