दरभंगाबिहारराज्य

पेयजल संकट से निपटने को लेकर पीएचईडी की सक्रियता, 175 मरम्मति दल दिन-रात कर रहे कार्य

जिला नियंत्रण कक्ष भी सक्रिय, शिकायतों का हो रहा त्वरित निवारण

दरभंगा, 19 जुलाई 2025:
दरभंगा जिले में उत्पन्न पेयजल संकट की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) और जिला प्रशासन द्वारा समन्वित रूप से राहत कार्य जारी है।

कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार झा ने जानकारी दी कि जिले के पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्रों में विभाग की ओर से दिन-रात निगरानी और सुधारात्मक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिहार, पटना मुख्यालय के वरीय अधिकारियों द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और जिलास्तर पर उनके अनुपालन की सतत समीक्षा हो रही है।

उन्होंने बताया कि पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु जिले में 175 मरम्मति दलों को तैनात किया गया है, जो सभी अंचलों में जल-नल और बंद चापाकलों की मरम्मति का कार्य कर रहे हैं। ये दल 24 घंटे सक्रिय रहकर जल संकट से प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचा रहे हैं।

जिलाधिकारी के निर्देश पर संकटग्रस्त क्षेत्रों में तेजी से जलापूर्ति बहाल की जा रही है। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है, जो नागरिकों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर रहा है।
📞 जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या – 06272 245055

अब तक प्राप्त सूचनाओं के आधार पर बेनीपुर अंचल के महिनाम गांव, जाले, बहेड़ी, एवं सदर अंचल के कुछ हिस्सों से जल संकट की जानकारी मिली है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इन सभी चिन्हित स्थानों पर मरम्मति कार्य प्रगति पर है और जल्द ही स्थिति सामान्य कर दी जाएगी।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे जल का दुरुपयोग न करें और अनावश्यक बर्बादी से बचें, ताकि सभी को पर्याप्त मात्रा में पेयजल मिल सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!