
दरभंगा, न्यूज़ मिथिला — भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले दरभंगा जिले के 10 अधिकारियों पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने इन अधिकारियों का वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 26 जून 2025 से प्रारंभ विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत कई अधिकारी अपेक्षित गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन में यह स्पष्ट हुआ है कि इन अधिकारियों ने कार्य में अनदेखी की है।
जिन अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है, उनमें बहादुरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, गौड़ाबौराम के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बेनीपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी व पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता, बहेड़ी के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी तथा गौड़ाबौराम के कृषि समन्वयक एवं मिहिर कुमार (कृषि समन्वयक) शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन सूची से संबंधित यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस का स्पष्टीकरण शीघ्र उपलब्ध कराएं।


