दरभंगाबिहारराज्य

जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, पर्चा वितरण और भवन निर्माण पर दिए सख्त निर्देश

समाहरणालय दरभंगा में जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान और पंचायत सरकार भवनों के निर्माण पर दिए कड़े निर्देश

दरभंगा, 29 जुलाई। समाहरणालय स्थित एन.आई.सी. कक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी अंचलाधिकारियों के साथ डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान एवं पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अभियान के तहत प्राप्त सभी आवेदनों की जांच पूरी सतर्कता और पारदर्शिता के साथ की जाए। जांच के उपरांत ही किसी भी आवेदक को स्वीकृति या अस्वीकृति दी जाए। उन्होंने कहा कि बड़े अंचलों से 200 और छोटे अंचलों से 100 पर्चों की तैयारी कर उन्हें वितरण के लिए तैयार रखा जाए

जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 15 अगस्त से पहले अनुमंडल स्तर पर विशेष शिविरों के माध्यम से पर्चों का वितरण वंचित लाभार्थियों के बीच किया जाएगा। साथ ही, सभी स्वीकृत पर्चों को अभिलेख के रूप में सुरक्षित रखने और “अभियान बसेरा” पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कोई भी जाति, निवास या अन्य प्रमाण-पत्र बिना भौतिक जांच के जारी नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो आरटीपीएस कर्मी किसी अंचल में तीन वर्षों से अधिक समय से कार्यरत हैं, उनका शीघ्र स्थानांतरण किया जाए

भवन निर्माण कार्य की भी हुई समीक्षा

पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की समीक्षा करते हुए बताया गया कि कार्यपालक अभियंता (भवन) के अधीन 96 भवनों तथा एल.ई.ओ. के अधीन 58 भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि सम्वेदकों को कार्य के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध संबंधित अंचलाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्राथमिकी दर्ज करें

बैठक में अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण एवं राजस्व), उपनिदेशक जनसंपर्क, अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता (भवन) सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!