
सीएमआर की आपूर्ति को लेकर जिलाधिकारी ने की सख़्त चेतावनी, 31 जुलाई अंतिम तिथि निर्धारित
दरभंगा, 24 जुलाई: दरभंगा समाहरणालय स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के अंतर्गत कस्टम मिल्ड राइस (सीएमआर) की शत-प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित करना था।
बैठक में जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में अब तक 28314.309 मीट्रिक टन सीएमआर के विरुद्ध 24770.509 मीट्रिक टन धान की आपूर्ति की जा चुकी है, जो कुल लक्ष्य का 87.48 प्रतिशत है। केवल हनुमान नगर प्रखंड ने शत-प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति कर दी है, जबकि अन्य प्रखंडों में अभी भी आपूर्ति लंबित है।
उल्लेखनीय है कि सीएमआर जमा करने की अंतिम तिथि पहले 15 जून 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 31 जुलाई 2025 कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस अवधि के भीतर शेष 3543.80 मीट्रिक टन सीएमआर की आपूर्ति अनिवार्य रूप से पूरी की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्धारित तिथि के बाद सीएमआर जमा नहीं करने वाले पैक्स अध्यक्षों, राइस मिलरों और संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें मिलों की अनुज्ञप्ति रद्द करने, नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने और प्राथमिकी दर्ज करने जैसे कठोर कदम शामिल होंगे।
जिलाधिकारी ने राइस मिल संचालकों को पैक्स अध्यक्षों के साथ समन्वय स्थापित कर समय रहते सीएमआर जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेताया कि डिफॉल्ट करने वाली राइस मिलों को सील कर दिया जाएगा। बैठक में यह भी बताया गया कि चौधरी राइस मिल और पुष्पम राइस मिल में सीएमआर की बड़ी मात्रा लंबित है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और समय सीमा के भीतर आपूर्ति नहीं होने पर अनुज्ञप्ति रद्द करने की बात कही।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राकेश रंजन, उप निदेशक जन संपर्क श्री सत्येंद्र प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता श्री निशांत कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के पैक्स अध्यक्ष तथा राइस मिल संचालक उपस्थित थे।




