
सूरवीर दानवीर कर्मवीर भामाशाह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि
— डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने किया स्मृति समारोह में उद्बोधन
दरभंगा / पटना :
महान दानवीर, त्याग और राष्ट्रभक्ति के अमर प्रतीक भामाशाह जी की स्मृति में आज बापू सभागार में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश की उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने समारोह को संबोधित करते हुए भामाशाह जी को शत-शत नमन किया।

डॉ. गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा, “भामाशाह जी ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी समस्त संपत्ति दान कर दानशीलता की पराकाष्ठा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने जीवन में कभी जाति या स्वार्थ नहीं देखा, केवल राष्ट्र की पुकार सुनी। महाराणा प्रताप के संघर्ष में उन्होंने जिस समर्पण और निःस्वार्थ भाव से सहयोग किया, वह इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है।”
उन्होंने आगे कहा, “आज जब हम विकसित भारत @2047 का सपना देख रहे हैं, तब भामाशाह जी जैसी प्रेरणाओं से हमें निस्वार्थ राष्ट्रसेवा की भावना को अपनाना चाहिए। जब देश किसी संकट में हो, तब हमें व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखना चाहिए।”
समारोह में राज्य के कई प्रमुख नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों ने भाग लिया। भामाशाह जी के जीवन और योगदान पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे लोगों ने उत्सुकता से देखा।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भामाशाह जी के उच्च आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।



