
दरभंगा, न्यूज़ मिथिला :
दरभंगा जिले में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत लंबित परियोजनाओं की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में किया गया। बैठक में योजनाओं की धीमी प्रगति पर चिंता जताते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य तय गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे किए जाएं।
बैठक के दौरान बुडको दरभंगा के परियोजना निदेशक अभय कुमार को विशेष रूप से यह निर्देश दिया गया कि वर्ष 2024-25 की लंबित योजनाओं की निविदा प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और निर्माण कार्य में कोई देरी न हो। साथ ही, आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 की योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने को भी कहा गया।
डीएम ने प्राथमिकता सूची में शामिल योजनाओं को तत्काल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि ज़मीनी स्तर पर लोगों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। बैठक में यह भी बताया गया कि अब तक जिले में 67 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है, जिनमें से कई योजनाओं पर कार्यादेश जारी कर दिया गया है, कुछ निविदा और दावा-आपत्ति की प्रक्रिया में हैं, जबकि कुछ योजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि लंबित योजनाओं को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और समय पर काम पूरा नहीं होने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहरी विकास योजनाओं का सीधा संबंध आमजन के जीवन की गुणवत्ता से है, इसलिए इसमें तत्परता और पारदर्शिता दोनों अनिवार्य हैं।
बैठक में वरीय उप समाहर्ता निशांत कुमार, परियोजना निदेशक बुडको अभय कुमार समेत संबंधित विभागों के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।




